Type Here to Get Search Results !

अनुभव कुमार यादव का केंद्रीय जल विभाग में कनिष्ठ अभियंता पद पर चयन

 जौनपुर । "संघर्ष ही वह दीपक है, जो अंधकार में भी मार्ग दिखाता है।" इस सत्य को चरितार्थ किया है जौनपुर जनपद के मलेथू (महादेव पर) गांव निवासी अनुभव कुमार यादव ने। सीमित संसाधनों, आर्थिक कठिनाइयों और बार-बार मिली असफलताओं के बावजूद, उन्होंने SSC कनिष्ठ अभियंता (JE) भर्ती परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 109 प्राप्त कर केंद्रीय जल आयोग (CWC) में कनिष्ठ अभियंता पद हासिल किया।

बता दें कि अनुभव ने जिस परीक्षा में सफलता हासिल की है, उसमें देशभर से लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा, बीटेक और एमटेक धारकों के लिए 1701 रिक्तियां थीं। प्रीलिम्स और मेंस की दो कठिन परीक्षाओं में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए अनुभव ने अंतिम चयन सूची में स्थान प्राप्त किया।

इस कठिन परीक्षा में अनुभव ने कठोर परिश्रम, अनुशासन और अपराजेय इच्छाशक्ति के बल पर यह गौरव प्राप्त किया, जो न केवल उनके परिवार बल्कि समस्त ग्रामीण युवाओं के लिए प्रेरणापुंज है।

अनुभव की शिक्षा यात्रा संघर्षों से भरी रही। सेवा भारती उत्तर बुनियादी इंटर कॉलेज, सेवापुरी से हाईस्कूल (2016) में 83.5% अंक अर्जित करने के बाद, उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक, प्रतापगढ़ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया, जिसमें 72.45% अंक प्राप्त हुए।

अनुभव की इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता की कठोर तपस्या और त्याग की कहानी छिपी है। उनके पिता श्री दया शंकर यादव, जो सुरेरी में होम ट्यूशन देते हैं, रोज़ 40 किलोमीटर साइकिल चलाकर छात्रों को पढ़ाते रहे, ताकि बेटे की शिक्षा बाधित न हो। दूसरी ओर, माता श्रीमती सविता देवी ने गृहिणी होते हुए भी सिलाई का कार्य किया, ताकि जब आर्थिक कठिनाइयाँ आएं, तो घर का सहारा बनी रहें।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)