जौनपुर। तहसील मड़ियाहूं अर्न्तगत मौजा मढ़ी की ग्राम प्रधान ने दबंगों द्वारा आम रास्ते पर अतिक्रमण की शिकायत जिलाधिकारी से की। ग्राम प्रधान उर्मिला यादव ने बताया कि उनके ग्राम में भू खंड सं. 481 मिलजुमला खाते की भूमि है जिससे होकर एक रास्ता जाता है जिससे 25 घरों के लोगों क आना-जाना होता है। गांव के ही कुछ दबंग लोग उक्त रास्ते पर खर-पतवार, गोबर, मिट्टी फेंक देते है जिससे आवागमन बाधित होता है। उक्त प्रकरण में प्रभावी कार्यवाही की मांग की गयी है।