Type Here to Get Search Results !

" सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं "

 

जौनपुर।भाजपा विधायक रमेश चन्द्र मिश्र के बदलापुर विधानसभा स्तरीय कार्यालय श्री कमलम् पर आयोजित सात दिवसीय रुद्र चन्डी महा यज्ञ के पांचवें दिन  आरती के बाद खुशगवार मौसम में भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या में पूर्वांचल की ख्याति लब्ध लोक गायिका सपना शर्मा तथा वन्दना दुबे ने देवी गीत " निमिया के डरिया मैया झूले लीं झुलुनवा कि झूमि झूमि ना " से  शुरुआत किया। लोकप्रिय देवी गीत की बेहतर प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा तालियों की गड़गड़ाहट से झूमने पर मजबूर हो गया। इसी क्रम में लोक गायिका द्वय की प्रस्तुति कि " सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं" पर दर्शक दीर्घा भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जयकारा लगाते हुए थिरकनें पर मजबूर हो गया। इस मौके पर विधायक रमेश चन्द्र मिश्र ने दर्शक दीर्घा में मौजूद लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसा आयोजन हिन्दू संस्कृति को जागृत करता है। ऐसा आयोजन समय -  समय पर करते रहनें से हमारी धार्मिक व सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने में मदद मिलता है। आरती ,भजन में भारी संख्या में उपस्थित लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर सीएचसी के अधीक्षक डॉक्टर संजय दुबे , डॉ मधुकर तिवारी, डॉ दिलीप जायसवाल , पंचायत सचिव दुर्गेश तिवारी, प्रदीप चतुर्वेदी , घनश्याम सिंह , गुड्डू प्रधान, राजदेव सिंह, संदीप पाठक , राजकमल मिश्र आदि लोग मौजूद थे।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)