👉एक की हालत नाजुक, जिला अस्पताल रेफर
मछलीशहर (जौनपुर )। स्थानीय कोतवाली से गुजर रहे जौनपुर रॉयबरेली हाइवे के जहांसापुर गांव शैलपुत्री पेटोल पम्प के समीप रोडवेज बस और स्कॉर्पियो में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई। टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुधवार दोपहर जौनपुर से सिविल लाइन डिपो बस सवारी लेकर प्रयागराज जा रही थीं। अभी वह उक्त गांव के निकट पहुंची थी कि सामने से तेज गति से आ रही स्कॉर्पियो ने बस में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कोपियो के अगले हिस्से के परचक्खे उड़ गए। और बहुत ही तेज़ आवाज़ हुआ वहा आगे के दोनो एयर बैग खुल गए। प्रयागराज की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो उल्टा घूम कर प्रयागराज की तरफ हो गई। स्कॉर्पियो में अकेला सवार चालक सुरेंद्र रमाकांत शर्मा 40 वर्ष निवासी कांदिवली, मुंबई गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि रोडवेज में सवार गुलाबी देवी 60 बदलापुरऔर आदित्य 18 वर्ष निवासी कोठारी भी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी सिंह भी पहुंचे गए वही स्कॉर्पियो चालक बुरी तरह गाड़ी में फस गया ग्रामीणों व पुलिस की मदद से उसे किसी तरह गाड़ी से बाहर निकाला गया। घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एंबुलेंस से भिजवाया ।और हाइवे पर लगे जाम को हटवाया। वही चिकित्सक ने स्कॉर्पियो चालक सुरेन्द्र रमाकांत शर्मा को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहा अभी भी उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है। घटना की सूचना घायल व्यक्तियों के परिजनों को दे दी गई है।