लखनऊ। कृष्णानगर स्थित महानगर पब्लिक इंटर कॉलेज का वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम के साथ गोल्डन व्हिस्पर्स के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर जीएसटी पंकज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर एवं स्व० श्याम सा श्याम शरण की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसके बाद स्कूली बच्चों ने गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आगाज किया। नन्हे मुन्ने बच्चों सहित हाई स्कूल एवं इंटर के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक नृत्य के साथ नाट्य मंचन वाकई प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कालेज की संस्थापिका सुमन लता उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथियों में संधिनी सिंह, राम प्रकाश सहित कॉलेज के निदेशक दीपांक कंसल, प्रधानाचार्य रुचि दूबे एवं कॉलेज के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
Below Post Ad

जेड हुसैन (बाबू)
मैनेजिंग डायरेक्टर
इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)