![]() |
सांकेतिक चित्र |
जौनपुर। जौनपुर में एक अनोखा मामला देखने को मिला है। एक युवक के सिर पर आशिकी का ऐसा भूत सवार हुआ कि लड़की को तीसरी बार लेकर भाग गया। इससे पहले उसी लड़की को भगाने के जुर्म में जेल भी काट चुका है।
लाइन बाजार थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी 18 वर्षीय पुत्री को एक युवक द्वारा धमका कर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार उसकी बेटी को युवक तीन बार भगा चुका है। भागने, भगाने के किस्से तो अपने बहुत सुने होंगे, पर एक ही युवती को युवक अपने साथियों के साथ एक दो, नहीं तीन - तीन बार भगा के जाने का एक मामला लाइन बाजार थाना क्षेत्र एक गांव का है, जहां एक युवक, एक लड़की को भगाने कें जुर्म में जेल तक भी जा चुका है, बावजूद उसके जेल से जमानत मिलने पर पुनः अपने साथियों के साथ मिल कर युवती को भगा ले गया। तीसरी बार युवती की मां ने जब अपनी बेटी की मोबाइल के काल रिकार्डिंग को चेक किया तो मामला सामने आया कि उनकी बेटी, युवक के दबाव में आकर भागने से पूर्व अपने परिजनों के खाने में नशीला पदार्थ मिला देती थी जिसकी वजह से परिजन गहरी नींद में चले जाते थे और युवक उसी का फायदा उठाकर अपने साथियों की मदद से युवती को भगा ले गया।
युवती की मां ने लाइन बाजार थाने पर तहरीर देकर अपनी बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई है।
प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
फॉलो करें