जौनपुर। सिद्ध पीठ शीतला धाम चौकिया में आज सुबह 4:00 बजे से मां शीतला के जयकारा से गूंज उठा शीतला चौकिया धाम शीतला धाम चौकिया मंदिर के महंत विवेकानंद ने मां की दिव्य आरती कर प्रथम दिन का शुभ आरंभ किया। आरती में दूर-दूर से आए दर्शन थी। जैसे बलिया गाजीपुर सैदपुर पटना आजमगढ़ मऊ गोरखपुर जौनपुर आदि शहरों से सुबह से ही लंबी कतरे में लोग खड़े रहे और मां का आरती देखकर सारे भक्त निहाल हो गए।
इस मौके पर चारों तरफ फोर्स चप्पे चप्पे पर तैनात रही जगह-जगह महिला पुलिस के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सारे दर्शनाथी अपनी बात रख सके वही शीतला धाम चौकिया के चौकी इंचार्ज इस चंद्र यादव ने अपने हमराहियों के साथ हर 5 मिनट पर मंदिर का निरीक्षण करते रहे दो जगह पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है बैरियर भी लगाए गए हैं। इस मौके पर मंदिर पांडा परिवार के मंदिर अध्यक्ष विकास पांडा मंदिर प्रबंधक अजय पांडा राजेश पंडा लड्डू पांडा चंद्रदेव पांडा टप्पू पांडा आदि पांडा परिवार सभी अतिथियों का स्वागत करते रहे।
फॉलो करें