![]() |
वारदात के बाद रोते बिलखते परिजन |
जौनपुर। शकुन्तला फार्मेसी कॉलेज डी फॉर्मा प्रथम वर्ष की छात्रा ने अपने रूम में फांसी लगाकर जान दे दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और परिजन भी मौके पर पहुंचे।
![]() |
मृतक छात्रा (फाइल फोटो) |
जानकारी के अनुसार विनीता विश्वकर्मा 23 पुत्री राजबहादुर विश्वकर्मा निवासी बांकी थाना सिकरारा की रहने वाली थी जो की गौराबादशाहपुर के शकुंतला फार्मेसी कॉलेज में डी फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी। रात में किसी समय दुपट्टे के सहारे पंखे से फांसी लगाकर अपने रूम में जीवन लीला समाप्त कर दी। सुबह दरवाजा न खोलने पर मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस में दरवाजा तोड़कर शव को उतारा। कार्यवाही जारी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की है।
फॉलो करें