Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : देवी-देवताओं की मूर्ति को किया क्षतिग्रस्त, पुलिस हिरासत में आरोपी

जौनपुर। बरसठी थाना क्षेत्र के बंजारी तेजगढ़ गांव के पास सोमवार की रात ब्रम्ह बाबा पर स्थित कई मूर्तियां को अराजक तत्व ने क्षतिग्रस्त कर दिया जिससे गांव में तनावपूर्ण की स्थिति बन गई। 

सलाखों में कैद आरोपी 

बताया जा रहा है कि कई सालों से स्थित हिंदू आस्था से जुड़े देवी देवताओं की मूर्ति बंजारी गांव में बंधवा जमालापुर मार्ग पर ब्रम्हबाबा के मंदिर पर स्थापित किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह  मार्निंग वाक पर निकले लोगों की नजर पड़ी तो मूर्ति क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ा देख हल्ला मच गया और धीरे धीरे गांव के लोग घटना स्थल पर पहुंचने लगे जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। ग्रामीणों ने बताया कि क्षतिग्रस्त हुए मूर्तियों में मां दुर्गा, बजरंग बली, शेखावत वीर, पहलवान वीर बाबा की मूर्ति यहां स्थापित किया गया है। जो कि नवरात्रि के तीसरे दिन ही अराजक तत्व ने कुछ मूर्तियों को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे गांव में तनाव की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी राजेश यादव ने जांच पड़ताल किया तो ग्रामीणों ने बताया कि अपने ससुराल में आया एक शराबी मुन्ना गौतम पुत्र हरिशंकर गौतम ग्राम वाजिदपुर थाना रामपुर से आकर बीती रात नशे में मूर्तियों को ईंट मारकर क्षतिग्रस्त कर किया है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए खोजबीन कर आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज  मूर्ति क्षतिग्रस्त करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)