जौनपुर। राणा सांगा के खिलाफ सपा सांसद द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर विरोध तेज हो गया है। मंगलवार को करणी सेना के सैकड़ो लोग कलेक्ट्रेट में पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। करणी सेना के जिला अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने सपा सांसद द्वारा दिए गए वक्तव्य की कड़े शब्दों में निंदा की। जय भवानी के नारों से कलेक्ट्रेट परिसर गूंजता रहा।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय कुल गौरव राणा सांगा के खिलाफ कोई भी अमर्यादित आदि टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव सांसद को तुरंत अपनी पार्टी से निकाले और यदि हमारी मांगे नहीं मानी गई तो अभी तो यह ट्रेलर है पूरी पिक्चर दिखा दी जाएगी।
फॉलो करें