Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्रों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

जौनपुर। सिकरारा क्षेत्र के टिकरी गांव स्थित राजमूर्ति पब्लिक स्कूल में सोमवार को आयोजित वार्षिकोत्सव में छात्रों के एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर शाम तक लोग कार्यक्रम में डटे रहे।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसू ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीपप्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।अपने सम्बोधन में कहा पढ़ाई के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जरूरी है ऐसे कार्यक्रमों में बच्चों को मंच मिलने से  जिससे उनमें आत्मविश्वास बढ़ने के साथ प्रतिभा  में निखार आता है।विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह व ओमप्रकाश सिंह(प्रतिनिधि) ने कहा कि वार्षिकोत्सव के माध्यम से वर्षभर की उपलब्धियों के प्रदर्शन के साथ का  बच्चों को मंच प्रदान कर  उन्हें  आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया जा सके। छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना,स्वागतगीत,गरबा,देशभक्ति,शिवतांडव,समुहगीत,एकांकी व स्पीच  के माध्यम से लोगों को तालियां बजाने को मजबूर कर दिया। प्रबंधक कौशलेंद्र बिक्रम सिंह,व संचालक सतेंद्र विक्रम सिंह ,दीपेंद्र बिक्रम सिंह ने अतिथियों का माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए। प्ले ग्रुप के टॉपर,रणबीर सिंह,एलकेजी की ओजस्वी मिश्रा,फर्स्ट के प्रखर उपाध्याय,सेकेंड की रिद्धिमा सिंह,श्रेयांश मिश्र,अनमोल मिश्र,परी मिश्रा,स्नेहा मिश्रा,व छात्रा मानवी सिंह को मुख्य अतिथि ने प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए।संचालन अशोक सिंह व अध्यक्षता खुशहाल सिंह ने किया,इस मौके पर डॉ सुजीत सिंह,रोहित सिंह,सुनील प्रजापति,डॉ विजय बहादुर सिंह,संतोष सिंह,संजय मिश्रा,देवेंद्र तिवारी,व शिक्षिका शिखा सिंह,रुपमा सिंह,शीतल तिवारी आदि सक्रिय रही।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)