Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News डेढ़ लाख यूनिट रक्त संग्रह करना हमारा लक्ष्य : डॉक्टर अंजु सिंह

👉 जिला अस्पताल शिविर में लोगों ने किया रक्तदान

जौनपुर। छ: बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर निफा के शाखा जौनपुर  एवं ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा संवेदना-2 अभियान के अंतर्गत दिनांक 22-3-25 को  जिला अस्पताल जौनपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ. गोरखनाथ पटेल बी.एस.ए. जौनपुर द्वारा शहीद भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु जी के फोटो पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि को बुके माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

 संवेदना -2 अभियान के बारे में संस्था प्रमुख एवं निफा संरक्षिका उत्तर प्रदेश डॉक्टर अंजु सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जनपद में इस अभियान के तहत कई कैंप आयोजित किया जा रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे भारतवर्ष में 2400 कैंप के माध्यम से डेढ़ लाख यूनिट रक्त संग्रह करना है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  डॉक्टर गोरखनाथ पटेल ने अपने अभीभाषण में कहा कि डॉ. रानी अंजू सिंह सिंगरामऊ  ने हमको रक्तदान कैंप जैसे पुण्य कार्य के लिए यहां पर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया मै इसके लिए उनका आभार व्यक्त करता हूं, जहां रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है, इस नेक अभियान  में हम सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का कार्य है । इसकी महत्ता तब समझ में आती है जब किसी के परिजन गंभीर रूप से बीमार पड़ते हैं और उन्हें रक्त की जरूरत पड़ती है।

कार्यक्रम में जिला अस्पताल के सी.एम.एस.डॉ.नरेंद्र कुमार, डॉ. मनीष कुमार, देश एवं राज्यस्तरीय पुरस्कार प्राप्त प्रीति श्रीवास्तव, वंदना सरकार, अंजलि त्रिपाठी, अमित निगम एवं निफा जौनपुर के कैंप कॉर्डिनेटर अमित सिंह ,सौरभ सिंह, संजीव सिंह, आदि रहे।  कैंप में 45 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमें  से 31 योग्य लोगों ने ब्लड डोनेट किया।

इसमें मुख्य रूप से विकास कुमार, अभिनव सिंह एमपी बिंद,राम सिंह, हेमंत सिंह, मनीष सिंह  आदि रहे।

सभी रक्तदानीयो को शहीदों के परिजनों के हस्ताक्षर युक्त प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि द्वारा वितरित किया गया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)