Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : सरकारी विद्यालय में हुआ स्मार्ट क्लास का उद्घाटन

जौनपुर। जनपद के मड़ियाहूं ब्लॉक में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय रखवाँ,मड़ियाहूं,जौनपुर में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु स्मार्ट क्लास का उद्घाटन खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा द्वारा किया गया। विद्यालय में  स्मार्ट टीवी को सोशल वेलफेयर एंड अपलिफ्टमेंट ग्रुप दिल्ली के संस्थापक अवधेश अग्रवाल के माध्यम से श्री दुष्यन्त राजपूत नोएडा ने सप्रेम भेंट किया। इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी ने सराहना करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि इस प्रयास से बच्चों के शैक्षिक संवर्धन में निश्चित रूप से लाभ मिलेगा,मैं हृदय से स्मार्ट टीवी प्रदान करने वाले अवधेश अग्रवाल जी एवं उनके पूरी टीम को धन्यवाद देता हूं।खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों के अंग्रेजी,हिंदी लेखन में हो रहे सकारात्मक प्रयासों की भी सराहना  की गई। 

निपुण छात्रों को रामकुमार 64 फाउंडेशन के पूर्वांचल अध्यक्ष जितेंद्र पाल ' बब्बू ' द्वारा शैक्षिक सामग्री प्रदान किया गया। ग्राम प्रधान रखवा संजय चौरसिया की अध्यक्षता में शारदा संगोष्ठी व वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों से नवीन नामांकन एवं बच्चों के प्रगति पर चर्चा की गई।

इस अवसर पर ए.आर.पी. सिनिध सिंह, वंशगोपाल दीक्षित, कैलाश नाथ यादव,राजेंद्र प्रसाद यादव,श्यामनारायन यादव, राम सजन यादव संकुल प्रभारी,दीपक सिंह,राजकमल यादव,अमित अस्थाना,विजय बहादुर,प्रभाकर यादव, सचिंद्र यादव,रमेश चंद तिवारी,चंद्र प्रकाश यादव,श्याम बहादुर यादव,चंद्रेश प्रकाश शिक्षा मित्र,उर्मिला देवी शिक्षा मित्र,सरोज पटेल,माधुरी देवी,सरिता हंसराज,सरोज यादव,संजू सिंहआंगनवाड़ी कार्यकत्री,अर्चना चौरसिया,सुमन चौरसिया आंगनवाड़ी कार्यकत्री,सीता देवी, राहुल दुबे,वीरेंद्र चौरसिया, जय सिंह यादव,शिवम सिंह,रमाशंकर गुप्ता पूर्व प्रधान एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 विद्यालय परिवार के मुखिया राकेश कुमार प्रधानाध्यापक एवं नवीन कुमार सिंह द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। दीपक सिंह एवं राकेश कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया गया।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)