Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जपटापुर बाजार के पास बुधवार की रात  स्कार्पियो की तेज रफ्तार ने  बाईक सवार दो युवको की जान ले ली।पुलिस ने दोनो शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है।

सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के  सन्दहां गांव का निवासी प्रतिक गौतम (38) अपनी मोटरसाइकिल से अपने मित्र मुडैला गांव का निवासी प्रवेश(36) के साथ बुधवार शाम मोटरसाइकिल से खेतासराय थाना क्षेत्र के एदतमादपुर में अपने मित्र के घर किसी कार्यक्रम  में शामिल होने गया था। देर रात करीब 11 बजे दोनों मित्र मोटरसाइकिल से घर के लिए जब निकले ।इसी दौरान  करीब पौने बारह बजे जौनपुर शाहगंज मार्ग स्थित जपटापुर बाजार के समीप पहुंचे थे और घर की तरफ मुड़ रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो न्यू है टक्कर मारते हुए फरार हो गई स्कॉर्पियो से टक्कर लगने से बाईक समेत सड़क के पर गिर पड़े। और गंभीर रूप से घायल हो गए। काफी संख्या में लोग जुट गए और मौके पर पीछे से आ रहे प्रवेश का भाई पर प्रवीण भी पहुंच गया। घटना के बाद भाग रहे स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया लेकिन वह फरार हो गई । दोनों घायल युवको को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गया।  चिकित्सकों ने  परीक्षण के बाद दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर होते ही परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई। रोते बिलखते परिजन आनन-फानन जिला अस्पताल पहुंचे ।  सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बृहस्पतिवार को परिजनों ने सरायख्वाजा पुलिस को तहरीर दी जिसमें आरोपी स्कॉर्पियो का नंबर सहित लिखित दिया।

 थाना प्रभारी विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनो मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)