Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बदले की भावना से सरकार कर रही कार्यवाही

जौनपुर। नेहरु गांधी परिवार देश का बलिदानी परिवार है, इस परिवार ने अपनी सम्पूर्ण सम्पतियां देश को समर्पित कर दिया है, भारत के स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने वाले नेहरू परिवार को देश की जनता का हमेशा स्नेह और प्यार मिला है। आधुनिक भारत के शिल्पकार पूर्व प्रधानमंत्री पं.जवाहर लाल नेहरू, देश के लिए अपने प्राण देने वाली श्रीमती इंदिरा गांधी और भारत की एकता और खुशहाली के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले सूचना क्रांति के जनक भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जैसे लोगो को  नेहरू गांधी परिवार ने देश को दिया है। इन्हीं परिवार की बहू विश्व की तीसरी सबसे शक्तिशाली महिला नेता यूपीए चेयरपर्सन श्रीमती सोनिया गांधी जी और मुहब्बत का पैगाम देने वाले जननायक, विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी को बदलें की भावना ग्रसित होकर केन्द्र की केंद्र सरकार गलत तरीके से ईडी द्वारा चार्जशीट दाखिल कर कार्यवाही किया जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है।

जिस परिवार ने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया, अपने प्रियजनों को शहीद होते देखा,उसी परिवार को सदस्यों को राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते दबाने की साज़िश रची जा रही है। केंद्र सरकार अपने राजनैतिक विपक्षियों को एजेंसियों के माध्यम से लगातार निशाना बना रही है।

हम कांग्रेस जन इस धरना प्रदर्शन और ज्ञापन से माध्यम से मांग करते हैं कि श्रीमती सोनिया गांधी जी और विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी के खिलाफ दुर्भावना पूर्ण तरीके से ईडी द्वारा दाखिल आरोप पत्र वापस लिया जाए।

इस अवसर पर सत्यवीर सिंह ,शाहनवाज मंजूर सभासद ,राकेश सिंह डब्बू ,शेर बहादुर सिंह ,राजीव निषाद संदीप सोनकर यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष ,अमन सिंह ,आदिल खान ,मोहम्मद ताहिर ,शशांक राय अंकित ,गौरव कुशवाहा ,राजकुमार गुप्ता,साद खान ,जब्बार सलमानी ,निलेश सिंह,नियाज ताहिर शेखू ,आरिफ सलमानी ,अंकित सोनकर ,जयप्रकाश मिश्रा ,फैयाज हाशमी ,शिव मिश्रा ,राम शंकर सिंह ,ललित चौरसिया ,सुरूर ,अशरफ ,सचिन आदि मौजूद रहे।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)