Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: बगीचे के पास रहस्यमयी परिस्थितियों में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

मृतक (फाइल फोटो)

जौनपुर। खुटहन सरपतहा थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर गांव निवासी व बजरंग दल के पूर्व संयोजक अनुपम शर्मा के अनुज अनुराग शर्मा की बुधवार सुबह रहयसमयी परिस्थितियों में बगल गांव के एक बगीचे में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस तमाम कयासों के बीच हत्या होने की आशंका जताते हुए शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी। घटना की जानकारी होते ही सर्किल पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान भी मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी की।

उक्त गांव निवासी अनुराग शर्मा 35 पुत्र प्रदीप शर्मा मंगलवार शाम घर से अपने एक मित्र के साथ कहीं गया हुआ था।देर रात तक वापसी न होने पर परिजन खोजबीन में लगे हुए थे जबकि लगभग आठ बजे भाई अनुपम से मोबाइल पर हुई बातचीत में अनुराग थोड़े ही समय में वापसी करने की बात कही थी।इसी बीच बुधवार सुबह घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर खुटहन क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव के राम रायपुर मजरे में एक आम के  बगीचे में संदिग्धावस्था में उसका शव मिला। बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर केवल एक शर्ट था।बगल में सिगरेट की एक डिब्बी भी पाई गई। फिलहाल शव पाए जाने की सूचना पर जहां परिजनों में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर मामले में छानबीन करना शुरू कर दिए।लोगों की मानें तो मृतक का कई लोगों से विरोध भी रहा है, पुलिस इन तमाम कयासों के बीच हत्या होने की आशंका जताते हुए लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। क्षेत्राधिकारी शाहगंज ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट चपेट नहीं पाया गया, फिर भी हत्या की आशंका जताते हुए लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रिपोर्ट के द्वारा ही मामले में कोई दिशा मिल सकती है।खबर लिखे जाने तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी।पति की मौत से जहां पत्नी शालू बेसुध है, वहीं दोनों पुत्रियों लाडो और शुभी के सर से पिता का साया सदा के लिए उठ गया है।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)