Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News: अधर में लटका अविश्वास प्रस्ताव, अविश्वास प्रस्ताव पर पड़े 31 मत 2 मत हुए अवैध

 गौराबादशाहपुर (जौनपुर )। धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव के विरुद्ध ले गए अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में जहां 29 वोट पड़े वहीं दो मत अवैध पाए गए जिसको लेकर काफी माता पक्षी करने के बाद भी चुनाव अधिकारी किसी नतीजे पर पहुंचने में सफल रहे तथा मामले से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। 

ज्ञातव्य हो कि जनपद जौनपुर के धर्मापुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव की बैठक बुधवार को आहूत की गई। ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ 19 मार्च को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया था जिसके पीछे एसडीएम की तबीयत खराब होना तथा कुछ सदस्यों को समय से नोटिस ना पहुंचने का कारण बताया गया था और उसी दिन यह तय किया गया था कि अभी यहां बैठक 9 अप्रैल को की जाएगी। विदित हो कि वार्ड संख्या 37 क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल द्वारा धर्मपुर की ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव पत्नी ओमप्रकाश यादव के विरुद्ध 20 जनवरी को 30 से अधिक निर्वाचित सदस्यों के हस्ताक्षर और निशानी अंगूठा सहित शपथ पत्र अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया था जिस पर नियमानुसार विश्वास प्रस्ताव की क्षेत्र पंचायत की बैठक 19 मार्च को 11:00 बजे आहूत की गई थी जिसके अध्यक्षता करने के लिए उप जिलाधिकारी सदर को नामित किया गया था परंतु आएं वक्त पर उप जिलाधिकारी सदर ने रिपोर्ट दी थी कि उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था तथा उनके संज्ञान में आया था कि कुछ क्षेत्र पंचायत सदस्यों का नोटिस निर्धारित समय में प्राप्त नहीं हुई है जिसके कारण प्रक्रियात्मक त्रुटि होने की संभावना है एसडीएम सदर ने उस समय धारा 15 की उप धारा 4 का व चार ख के अंतर्गत होने वाली बैठक को विश्वास प्रस्ताव के संबंध में अग्रिम बैठक 9 अप्रैल बुधवार समय 11:00 बजे क्षेत्र पंचायत  धर्मापुर कार्यालय पर आहूत की गई।  

इस संदर्भ में एसडीएम पवन कुमार यादव ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पर कुल 31 मत डाले गए जिसमें 29 मत अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में पड़े जबकि दो मत अवैध पाए गए सारी सूचना से जिलाधिकारी को अवगत करा दिया गया है फाइनल रिजल्ट वहीं से जारी किया जाएगा।

Tags

Top Post Ad

Advertisement Image
Advertisement Image

Below Post Ad

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

Advertisement Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)