![]() |
सांकेतिक चित्र |
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला उर्दू बाजार निवासी एक 16 साल नाबालिक लड़के से 22 वर्षीया युवती को प्यार हो गया और उसने लड़के का अपहरण कर लिया और उसे लेकर फरार हो गई। पुलिस तलाश करने में जुट गई है। घटना 6 अप्रैल दिन के लगभग 10:00 बजे की है। उर्दू बाजार निवासी स्वर्गीय मनीष कुमार जायसवाल का 16 वर्षीय पुत्र युग कुमार जायसवाल अपने घर से कहीं जा रहा था कि ईसापुर की एक युवती अपने भाई और उनके दोस्तों के साथ मिलकर नाबालिक लड़का युग कुमार जायसवाल को उठा कर अपने घर ईसापुर ले गई। जिसका पता लगाते हुए लड़के की मां रीता जायसवाल वहां पहुंच गई और 1090 पर फोन किया कि उसके लड़के को कुछ लोग घर में बंद कर जबरदस्ती मारपीट रहे हैं और शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस लड़की और लड़के को लेकर कोतवाली आ रहे थे कि उसी लड़की समेत चार लोग अचानक हमला कर दिए और लड़के को लेकर कहीं गायब हो गए। अपने नाबालिक लड़के का अपहरण का मामला मां की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने युवती समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण सहित कई धाराओं में मामला पंजीकृत कर लिया है। मामले की विवेचना चौकी प्रभारी सिपाह धनंजय कुमार राय द्वारा शुरू कर दी गई है। अब तक यह सुना जाता था कि लड़का नाबालिक लड़की को लेकर फरार हुआ है लेकिन शायद या पहले ऐसा मामला होगा जिसमें नाबालिक लड़के को बालिक लड़की लेकर फरार हो गई है। इस संबंध में शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि उनको तलाश करने के लिए पुलिस टीम रवाना हो चुकी है।
फॉलो करें