![]() |
मृतक (फाइल फोटो) |
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हुसेनाबाद गांव में हुए जमीनी विवाद में पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीटकर एक युवक को लहूलुहान कर दिया था।जिसका इलाज के दौरान बीती रात ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
क्षेत्र के हुसेनाबाद गांव निवासी 22 वर्षीय जयचंद बिंद पुत्र दयाराम बिंद को सोमवार को पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीटकर कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। परिजनों ने इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया था। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उक्त युवक की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। जिला चिकित्सालय से ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था। उक्त घायल युवक की गुरुवार की वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी है।
फॉलो करें