जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने नाबालिक लड़की को बरेली भाग कर ले जाने वाले युवक को नाबालिक लड़की के साथ गिरफ्तार कर लिया है। शहरी इलाके के एक मोहल्ले की नाबालिक लड़की उम्र लगभग 15 वर्ष फोन पर बरेली के एक लड़के से बात करते-करते दोनों में गहरी मित्रता हो गई। मात्र 40 दिन की दोस्ती परवान चढ़ गई। लड़का अपने घर से लड़की के घर के आसपास घूम कर लड़की को फोन से बुलाया और उसे बहका फुसलाकर अपने साथ बरेली ले जा रहा था लेकिन घर वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दिया। चौकी प्रभारी शंकर मंडी कंचन पांडे अपने सहयोगी जवानों के साथ तलाश में जुट गई अपहरण करने वाले युवक को भंडारी रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके कब्जे से भगाई गई नाबालिक लड़की को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी रोशन सरोज पुत्र कल्लू कुमार सरोज निवासी फिरोजपुर थाना शाही जनपद बरेली का चालान न्यायालय भेज दिया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, हत्या की आशंका
जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र डौढी गांव में सैफई से आए भेंस व्यापारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस बात को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गर्म है। इटावा जनपद के सैफई थाना क्षेत्र के चौबेपुर गांव निवासी मनोज कुमार यादव उम्र लगभग 45 वर्ष कुछ दिनों पूर्व नेवढ़िया थाना क्षेत्र के उक्त गांव में भैंस के व्यापार के संबंध में आए हुए थे। सोमवार की रात्रि लगभग 9:00 बजे अचानक अचेत हो गए। गांव के लोगों द्वारा उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक द्वारा जहर से मौत होने का अंदेशा जताया गया। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत का सही कारण पता लग सके। भेंस व्यापारी मनोज कुमार पिछले कई सालों से इस क्षेत्र में आते थे और भैंस का व्यापार किया करते थे। फिलहाल इस घटना को लेकर क्षेत्र में जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है।
फॉलो करें