![]() |
👉S 400 ने ज्यादातर हमले किए नाकाम, सुनी गई धमाके की आवाज
नई दिल्ली/जैसलमेर। पाकिस्तान अपनी करतूत से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार की रात लगभग 8:30 से लगातार ड्रोन और मिसाइल से अटैक कर रहा है। जम्मू कश्मीर पंजाब और राजस्थान के कई शहरों पर हमले किए गए अधिकतर हमले सेना ने नाकाम कर दिया है। भारत की वायु सेवा ने पराक्रम दिखाते हुए आसमान में ही ड्रोन और मिसाइल को ध्वस्त कर दिया। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि कई जगह धमाके की आवाज भी आई है। पंजाब राजस्थान और जम्मू कश्मीर में ब्लैकआउट कर दिया गया है। ब्लैकआउट होने से स्थानीय लोग घबरा गए हालांकि पुलिस ने लाइट बंद करके घरों में रहने की अपील की है। गुजरात में भी कई जगहों पर सुरक्षा के लिहाज से ब्लैक आउट हुआ है। जम्मू कश्मीर के सांबा में सुरक्षा बलों ने ड्रोन को मार गिराया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी लोगों से अपील की है कि घरों में रहे बाहर निकलने से बचे। श्रीनगर एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया गया जिसे सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया है। धीरे-धीरे पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश मंत्री एस जयशंकर एनएसए अजीत डोभाल मीटिंग कर रहे हैं।
फॉलो करें