Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़, एक घायल समेत दो गिरफ्तार, 120 किलो मांस बरामद

जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के जमदानीपुर-दीदारगंज बॉर्डर पर बुधवार रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसे गिरफ्तार कर खेतासराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चिकित्सकों ने इलाज के दौरान हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल भेज दिया। मौके से पुलिस ने कुल 120 किलो गोवंशीय मांस, एक तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन बरामद किया है।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शादाब पुत्र फरहद निवासी भरौली, थाना शाहगंज के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने गो-तस्करी की बात कबूल की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दूसरी तस्कर महिला रूबाना पत्नी नौशाद निवासी जमदानीपुर को भी उसके घर से गिरफ्तार किया, जहां से 50 किलो मांस और अवैध कटान के उपकरण मिले।

यह कार्रवाई क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह के नेतृत्व में की गई। सीओ ने बताया कि “गो-तस्करी के विरुद्ध हमारी यह कार्रवाई क्षेत्र में सख्त संदेश है। अवैध कटान और गो-तस्करी में लिप्त अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। आगे भी ऐसे अपराधियों के विरुद्ध सघन अभियान जारी रहेगा।”

बुधवार रात करीब 9:55 बजे पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध बाइक को रोकने का इशारा किया गया। चालक रुकने के बजाय भागने लगा, पीछा करने पर बाइक फिसल गई और पीछे बैठा युवक खेतों की ओर भाग गया। भागते समय उसने पुलिस पर फायरिंग की, जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे घायल कर दबोच लिया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)