जौनपुर। कोतवाली पुलिस ने किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि शहरी क्षेत्र के एक मोहल्ले से मंगलवार दिन के लगभग 10:00 बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली और गायब हो गई। परिवार के लोगों ने काफी खोज भी किया लेकिन उसका पता नहीं चला। पुलिस ने परिजन के तहरीर के आधार पर किशोरी के अपहरण का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। छात्र के अपहरण का मामला दर्ज होते ही शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा के आदेश पर किशोरी का पता लगाने में कई चौकी प्रभारी जुट गए। जैसे ही पुलिस को पता लगा कि एक लड़का लड़की को महिला अस्पताल में छोड़कर भाग रहा है उसी समय वहां पहुंचकर रोहित कुमार गुप्ता पुत्र मनोज कुमार गुप्ता निवासी शेखजादा थाना केराकत को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का अपहरण के साथ बलात्कार करने का मामला दर्ज करते हुए चलान न्यायालय भेज दिया है। सूत्र बताते हैं कि उक्त युवक की घटना के तुरंत बाद पुलिस ने गिरफ्तारी कर लिया जिससे लोगों में यह चर्चा है कि शहर कोतवाल मिथिलेश कुमार मिश्रा के कार्यकाल में अब तक जितनी घटना घटी हुई है उसके अपराधी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं।
जहर खाकर वृद्ध ने दी जान
जौनपुर। पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव वृद्ध ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी मोहम्मद राशिद उम्र लगभग 60 वर्ष पुत्र मोहम्मद जान ने बुधवार सुबह लगभग 8:00 बजे पारिवारिक कल से ऊबकर कीटनाशक खा लिया। कीटनाशक खाने के बाद जब उसकी हालत बिगड़ने लगी परिवार के रोग गंभीरपुर में स्थित स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए। वहां चिकित्सकों ने उनकी बिगड़ती हालत को देखकर बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल जौनपुर ले आए। जिला अस्पताल में उपचार के लगभग 1 घंटे बाद उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस आत्महत्या को लेकर क्षेत्र में जितना मुंह उतनी बातें कही जा रही है।
फॉलो करें