Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : जमीनी विवाद में पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास

जौनपुर। मछलीशहर तहसील परिसर में तहसीलदार न्यायालय के सामने वादकारी ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास किया लेकिन शरीर में आग लगते ही अधिवक्ताओं ने तत्परता दिखाते हुए आग बुझा दिया। आत्मदाह करने वाले को कोतवाली पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

   तहसील क्षेत्र के फिरोजपुर(मधुपुर)निवासी ओम प्रकाश गिरी अपनी पत्नी के साथ  तहसीलदार न्यायालय में लंबित दाखिल खारिज के मुकदमें की पैरवी करने आया था कि अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा लिया। उसको जलता देख भारी संख्या में तहसील के अधिवक्ता मौके पर इकट्ठे हो गए और काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाए और उसकी जान बचाए। जब इस घटना की जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ को मिली तो उन्होंने क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और प्रभारी निरीक्षक विनीत राय को मौके पर बुला लिया और आत्मदाह करने वाले को सुपुर्द कर दिया।  

   ओम प्रकाश का आरोप है कि उसकी जमीन मधुपुर निवासी समर बहादुर पटेल अपने नाम धोखे से 5 मार्च 25 को रजिस्ट्री करा लिया और जमीन के एवज में दिया चेक भी छीन लिया और आज तक एक पैसा भी नहीं मिला।इसी बीच बैनामे का दाखिल खारिज भी तहसीलदार न्यायालय से करा लिया।आत्मदाह करने वाले ने तहसीलदार न्यायालय में आपत्ति दाखिल किया है और उसी मुकदमें की पैरवी करने अपनी पत्नी के साथ आया था। इस वारदात से हड़कंप मच गया था। 

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)