Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : महराजगंज में घात लगाकर बदमाशों ने किया हमला, 35 हजार रुपये की लूट

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image
युवक को मारते बदमाशों का चित्र

जौनपुर। महराजगंज थाना क्षेत्र के बगौझर गांव स्थित कंजातीबीर मंदिर के पास घात लगाए बैठे 15-20 लोगों ने बाइक सवारों पर हमला कर 35 हजार रुपये लूट लिए। यह घटना तब सामने आई जब एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसका वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। जानकारी के अनुसार, सुजानगंज थाना क्षेत्र के रामनाथ हटिया गांव निवासी जुबेदा बेगम अपने बेटे नूर आलम और उसके मित्र अजय पटेल के साथ एक बाइक पर सवार होकर सिंगरामऊ बाजार रिश्तेदार को पैसा देने जा रही थीं। इसी दौरान कंजातीबीर मंदिर के पास घात लगाए बैठे लोगों ने नूर आलम को पहचान कर रुकने का इशारा किया। परिचित समझकर नूर ने बाइक रोक दी, लेकिन तभी सभी हमलावरों ने नूर और अजय पर हमला कर दिया और उनके पास से 35 हजार रुपये छीन लिए। घटना के बाद जुबेदा बेगम की तहरीर पर पुलिस ने 15 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सभी आरोपी एक-दूसरे को पहचानते हैं। फिलहाल नामों का खुलासा गिरफ्तारी के बाद किया जाएगा।

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

Tags