जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पारिवारिक विवाद उस समय हिंसक हो गया जब एक युवक ने अपनी पत्नी पर दूसरे व्यक्ति के साथ अवैध संबंध होने का आरोप लगाया। पत्नी के भाई को समझाने के लिए बुलाए जाने पर उल्टे युवक पर ही टूट पड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट के बाद वह अपनी बहन को लेकर मायके चला गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी युवक को काफी समय से अपनी पत्नी के व्यवहार पर शक था। युवक ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का एक व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध है। इसी बात को लेकर उसने अपनी पत्नी के भाई को घर बुलाया ताकि मामले को सुलझाया जा सके। युवक ने बातचीत के दौरान पत्नी के भाई को कुछ रिकॉर्डिंग और वाट्सऐप चैट भी दिखाने की कोशिश की, जिसमें पत्नी और उस व्यक्ति के बीच बातचीत होने का दावा किया गया।
हालांकि, युवक की यह कोशिश उसे भारी पड़ गई। पत्नी के भाई ने कथित तौर पर आपा खो दिया और अपने जीजा की पिटाई कर दी। इसके बाद वह अपनी बहन को साथ लेकर अपने मायके चला गया।
पीड़ित युवक ने घटना की सूचना कोतवाली में दी है। मामले में कोतवाली प्रभारी का कहना है कि उन्हें प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। जांच कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
फॉलो करें