👉डॉक्टर नरेन्द्राश एडवांस डेंटल क्लीनिक एंड इंप्लांट सेंटर पर AI से हो रहे हैं मरीज का उपचार
जौनपुर। जौनपुर में अब AI के जरिए मरीजों का उपचार हो रहा है। जौनपुर में ये पहला क्लीनिक है जहां आर्टिफिशल इंटेलीजेंस के जरिए दांतों का उपचार होता है। रोबोटिक कैप फिटिंग, रोबोटिक इंप्लांट सर्जरी और 3d कैविटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध है। नईगंज स्थित क्लीनिक के चिकित्सक डॉक्टर नरेंद्र कुमार यादव और डॉक्टर पूजा यादव ने बताया कि दो सालों से पूर्वांचल की पहली 3d डिजिटल मशीन के द्वारा दांतों का उपचार किया जा रहा है। AI की मदद से 3d प्रिंटिंग कैप लगाकर दांतों को कम से कम समय में ठीक जाता है। उन्होंने कहा कि यह जौनपुर का पहला इंप्लांट सेंटर है जहां Ai की सुविधा उपलब्ध है। दांतों की सही देख भाल करना जरूरी है क्योंकि ये हमारे शरीर का महत्वपूर्ण हिस्सा है।