Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : दोस्तों संग तालाब में नहाने गए सगे भाइयों की डूबने से मौत

हादसे के बाद रोते बिलखते परिजन

👉पिता का तीन वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो चुका है देहान्त

 गौराबादशाहपुर (जौनपुर)।  गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के नयनसंड गांव के बगल में स्थित दशरथा गांव में दोस्तों के संग नहाने गए दो सगे भाइयों की पोखरे में पैर फिसल कर गहरे पानी में चले जाने की वजह से मौत हो गई।

नयनसंड निवासी स्वर्गीय धीरज राय के दो पुत्र ओम राय 13 साल अर्जुन राय 11 साल मंगलवार की सुबह लगभग 9 बजे अपने दोस्तों के साथ बगल के गांव दशरथा में स्थित पोखरे पर खेलते समय नहाने चले गए। जहां पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चले जाने की वजह से दोनों डूब गए। दोस्तों द्वारा शोर मचाने पर बगल में क्रिकेट खेल रहे युवक भागकर मौके पर पहुचे तथा ओम राय को बाहर निकाला जबकि अर्जुन राय गहरे पानी में पोखरे की तलहटी में चला गया था जिसे युवको ने लगभग आधे घंटे की मेहनत के बाद बाहर निकालने में सफलता पाई।  मौके पर पहुंचे गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष फूलचन्द्र पाण्डेय ओम राय को तुंरत अपने सरकारी जीप से लेकर चोरसंड सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाेडी देर बाद अर्जुन को भी लेकर ग्रामीण सीएचसी पहुंचे जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत पहले ही हो चुकी है। घटना के पश्चात गांव में कोहराम मच गया। जबकि मां प्रियंका राय का रो रो कर बुरा हाल हो गया। प्रियंका के तीन बच्चे थे जिसमे सबसे बडी बेटी वर्तिका राय 15 वर्ष ही अब जीवित है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)