👉भजन संध्या में आर्यन बाबू व निशा और विराट व नंदिनी स्वराज की जोड़ी ने बांधा समां
👉भगवान परशुराम मूर्ति स्थापना के लिए हुआ भूमि पूजन
जौनपुर, मुंगराबादशाहपुर। भाजपा लोकतंत्र का गला घोंटने वाला दल है। वर्तमान सरकार में ब्राह्मणों का फर्जी एनकाउंटर व हत्याएं हो चुकी है, उसमें कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उक्त बातें श्री मनोकामनासिद्ध दक्षिणीमुखी हनुमान मंदिर बहोरिकपुर मुंगराबादशाहपुर में जन संवाद फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित चिरंजीव भगवान श्री परशुराम मूर्ति स्थापना के लिए हुए भूमि पूजन पर मुख्य अतिथि बतौर यूपी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने कहीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश की सरकार अपराध, महंगाई, भ्रष्टाचार पर कोई बंदिश नहीं है। पीडीए का मतलब पीड़तों से है। पीडीए जितना मजबूत होगा, आगामी 2027 विधानसभा में उतनी ही अधिक सीट सपा को मिलेगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय,सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्यो,आयोजक पंकज मिश्रा,राम अक़बाल यादव, सन्तोष द्विवेदी,अजय शुक्ला व ननकू राम यादव आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित व कलाकारों द्वारा मां गंगा की भव्य आरती के साथ हुआ। कार्यक्रम के पूर्व में भगवान श्री परशुराम की मूर्ति स्थापना के लिए विद्वान पंडितों ने मंत्रोच्चारण के बीच विधि विधान से भूमि पूजन संपन्न कराया। बिहार से आए भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय ने धोवत - धोवत तोहरी मंदिरवा हथवा खिअइले हो,आहे तबो नहीं काहे मैया दया तोहरा अइले हो..., श्री राम की गली में आना, नाचते-गाते मिलेंगे हनुमाना... द्वारा पेश भक्ति गीतों ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।गायक आर्यन बाबू ने दुख भंजन मारुति नंदन, सुन लो मेरी पुकार पवनसुत विनती बारंबार....., पापा की कन्हैया वाला मज़ा नईखे कार में, नज़र ना लगैं राम हमारा परिवार पर.. गीतों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई। बिहार की मशहूर गायिका नन्दनी स्वराज ने निमिया के ड़ाढ़ पर लावै ली झुलनवा झूमि झूमि ना, माई मोरी गवली नीतियां की झूमि झूमि ना...व लोक गायक विवेक मिश्रा 'वरदान' ने करलो केतनों जतिन कहीं कर ना परी, जबले देहिया पे गंगा जी के जल परी... आदि गीतों ने लोगो को झूमनें पर विवश कर दिया।बाल गायक विराट द्विवेदी ने द्वारा पेश भगवान शिव की स्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जन संवाद फाउंडेशन के चेयरमैन व सपा नेता पंकज मिश्रा ने मुख्य अतिथि समेत अतिथियों को पट्टा पहनाकर भागवत गीता पुस्तक व भगवान श्री परशुराम मूर्ति का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य,चंद्रशेखर तिवारी, राजन सिंह, राममूर्ति सरोज, राजेश विश्वकर्मा, प्रवीण सरोज, राकेश पटेल, रोहन पांडे, राजेश यादव, प्यारेलाल निषाद व दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।