जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव में 10 वर्षीय बालक की मौत चर्चा का विषय बनी हुई है। उक्त विक्रम कुमार गुप्ता का 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार गुप्ता मंगलवार के दिन अपने घर के एक कमरे में अंदर से दरवाजा बंद कर चेत अवस्था में पड़ा हुआ था। घर के लोग काफी देर तक दरवाजे को पीटते रहे लेकिन दरवाजा नहीं खुला। जब दरवाजा नहीं खुला तो परिवार के लोगो ने दरवाजे को तोड़कर देखा तो शिवम अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था। परिवार के लोग उसे लेकर जलालपुर स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां उसकी नाजुक हालत देखकर चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने 10 वर्षीय शिवम गुप्ता को और मृत घोषित कर दिया। दूसरी तरफ इस बच्चे की मौत को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा है कि फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने लश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के सही कारण का पता लग सके।