Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : सड़क हादसे में तीन की मौत, एक की हालत गंभीर, परिजन में कोहराम

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

जौनपुर। दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई वही एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर घर पर मिली तो परिजन में कोहराम मच गए। 

जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के बहरा गांव के पास ट्रक की चपेट में आने से दो लड़कों की मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के सठापुर गांव निवासी हौसला प्रसाद गौतम का 17 वर्ष पुत्र संतोष कुमार गौतम अपने घर आए एक रिश्तेदार रोशन गौतम उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र अमरजीत गौतम निवासी नचरौला थाना आसपुर देवसरा जिला प्रतापगढ़ के साथ बदलापुर बाजार मंगलवार दिन के लगभग 10:00 बजे आया हुआ था। बदलापुर से दोनों अपनी बाइक से वापस जा रहे थे। जैसे ही दोनों बहरा गांव के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दिया। ट्रक की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों लाशों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इन दोनों की मौत हो जाने की खबर जैसे ही उनके गांव की पूरे गांव में कोहराम मच गया।

वहीं केराकत कोतवाली अंतर्गत थानागद्दी क्षेत्र के खर्गसेनपुर गाँव मे बाइक और मैजिक के टक्कर मे एक अधेड़ की मौत हों गयी दूसरे की हालत गंभीर है। थानागद्दी जलालपुर मार्ग स्थित खर्गसेनपुर गाँव मे बाइक और मैजिक माल वाहन मे आमने सामने से टक्कर हों गयी। जिसमे बाइक सवार सीताराम 58 वर्ष निवासी गंगापुर मंगारी वाराणसी की मौके पर मौत हों गयी जबकि साथी बादल कुमार उम्र 19वर्ष को गंभीर चोटे आयी। ग्रामीणों की सुचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुच गयी। घायल बादल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत भेजवाया।

थानागद्दी चौकी प्रभारी आशुतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक सीताराम अपने छोटे बेटे आकाश कुमार के पहली जून को होने वाले शादी के कार्ड बाँटने अपने बहन के यहाँ रतनुपुर बाजार जा रहे थे। तभी खर्गसेनपुर गाँव के पास थानागद्दी की तरफ से आ रही तेज गति मैजिक ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी जिसमे सीताराम की मौके पर ही मौत हो गयी और बादल बुरी तरह घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। दुर्घटना करने वाली मैजिक को पुलिस पकड़ लिया है।


दो ट्रकों में हुई भिड़ंत, ट्रक चालक की गई जान

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव में मंगलवार तड़के दो ट्रकों में हुई भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जोखू राम निषाद उम्र लगभग 50 पुत्र जगन्नाथ निवासी चांदपुर थाना बीकापुर कोतवाली जनपद अयोध्या अपनी तरफ लेकर जा रहे थे कि अचानक अज्ञात ने उन्हें टक्कर मार दिया। पुलिस द्वारा इन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सक ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। पहले तो इनका नाम पता नहीं मिल रहा था लेकिन बाद में इनके पास से मिले हुए दस्तावेज और मोबाइल के पता लगा। जानकारी होने पर परिवार के लोग भी पहुंच गए। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)

Tags