![]() |
सांकेतिक चित्र |
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के रामदयालगज सई नदी पुल पर कार बाइक की टक्कर होने से बाइक में रखे तेजाब से उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। यह घटना शुक्रवार दिन के लगभग 1:00 बजे की है की मडियाहू कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार निवासी प्रथम जायसवाल उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र रमेश जायसवाल विष्णु सेठ उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र भूवालू सेठ और उनके साथ बाइक पर सवार रहे अभिषेक मोदनवाल तीनों जौनपुर से एसिड तेजाब खरीद कर घर वापस जा रहे थे। तेजाब मोटरसाइकिल की डिग्गी में रखा हुआ था और जैसे ही कार से भिड़ंत हुई तेजाब तीनों के ऊपर पड़ गया। जिससे तीनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं। स्थानी लोगों के सहयोग से तीनों को जिला अस्पताल लाया गया है जहां चिकित्सक ने विष्णु और अभिषेक को वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया है। इन दोनों की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। तेजाब की इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
फॉलो करें