👉मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज में वृहद रोजगार मेले का सफल आयोजन
Jaunpur: मोहम्मद हसन डिग्री कॉलेज, जौनपुर में आज दिनांक 17 मई 2025 को एक वृहद रोजगार मेले का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्नातक, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के छात्र एवं पासआउट युवाओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। यह मेला छात्रों को निजी क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्रदान करने हेतु आयोजित किया गया, जो कॉलेज एवं उद्योग जगत के मध्य एक सशक्त सेतु का कार्य कर रहा है।
इस रोजगार मेले का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अब्दुल कादिर खान ने किया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में सफलता प्राप्त करने हेतु मेहनत, समर्पण एवं आत्मविश्वास आवश्यक हैं। इस प्रकार के रोजगार मेले छात्रों को नए अवसरों से जोड़ने में प्रभावशाली भूमिका निभाते हैं।
मेले में विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर अधिकारियों ने भाग लिया और विशेष रूप से प्राइवेट बैंकिंग सेक्टर में रोजगार की संभावनाओं पर छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने तकनीकी दक्षता, संचार कौशल और पेशेवर व्यवहार को सफलता की कुंजी बताया।
इस रोजगार मेले में 585 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया तथा 230 रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू आयोजित किए गए। कई छात्रों को प्रारंभिक चरण में चयनित भी किया गया है, जिसकी विस्तृत सूची शीघ्र जारी की जाएगी।
कार्यक्रम में वाराणसी, मिर्जापुर और चंदौली जिलों से आए युवाओं ने भी भाग लिया। प्रमुख एचआर प्रतिनिधियों में विकाश मिश्रा, अंजफर जाफर, पुनीत मौर्य, प्रवीण सिंह, डॉ. जीवन यादव, अभिषेक श्रीवास्तव, मोहम्मद इलियास, हिमाद्रि मौर्य, दिव्यानी सिंह,फरहीन बानो, प्रवीण यादव,अहमद अब्बास एवं तकरीम फातिमा की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
महाविद्यालय प्रशासन ने इस आयोजन की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने का आश्वासन दिया, जिससे छात्र-छात्राओं को करियर निर्माण हेतु सशक्त मंच उपलब्ध होता रहे।
फॉलो करें