जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० डा० रुचिरा सेठी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, प्रो० डा० ए०ए० जाफरी के दिशा निर्देश में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष, डा० विनोद कुमार द्वाराशनिवारको विश्व हाइपरटेंश्न दिवस के अवसर पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। *मेडिकल कालेज की प्राचार्या ने अपने उद्बोधन में कहा कि "हाई ब्लड प्रेशर एक शांत खतरा है, कालेज के छात्रों एवं हर नागरिक से अनुरोध है कि वह अपने और अपने परिवार के सदस्यों का रक्तचाप अवश्य जांचें। जागरूकता ही बचवा है। एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर हम हाइपरटेंशन पर नियंत्रण पा सकते हैं और एक दीर्घ एवं रोगमुक्त जीवन जी सकते हैं।* " कालेज के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो० डा० ए० ए० जाफरी ने हाइपरटेंशन दिवस के इस वर्ष की थीम है *"जानिए अपना ब्लड प्रेशर, इसे नियंत्रित कीजिए- एक लंबा और स्वस्थ जीवन जीने के लिए।"* उन्होनें बताया कि हाइपरटेंशन को 'मूक हत्यारा कहा जाता है, क्योकि इसके लक्षण अक्सर स्पष्ट नहीं होते है, लेकिन यह हृदयघात, स्ट्रोक, किडनी फेलियर और अन्य गंभीर रोगो का मुख्य कारण बन सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, दुनिया भर में एक अरब से अधिक लोग उच्च रक्तचाप से ग्रसित है। इस कार्यक्रम के अतिथि, जौनपुर जिले के मशहूर कार्डियोलाजिस्ट, डा० अमित सिंह के द्वारा हाइपरटेंशन पर अपने विचारो को व्यक्त किया गया कि संतुलित आहार, कम नमक सेवन, नियमित व्यायाम, तनाव प्रबंधन और धूम्रपान व शराब से दूरी बनाकर हाइपरटेंशन को रोका जा सकता है। उक्त रक्तचाप वाले व्यक्ति को नियमित दवा लेनी चाहिए और फॉलोअप चेकअप कराना चाहिए। डा० जितेन्द्र कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर, मेडिसिन विभाग ने हाइपरटेंशन से होने वाले कम्पलिकेशन के बारे में बताया। मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष, डा० विनोद कुमार द्वारा क्वीज विनर्स एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। जिसमें क्वीज वीनर्स में एम०बी०बी०एस० छात्र/छात्रा क्रमशः टीम 1 के तन्मय एवं साराह रहें तथा टीम 2 से अर्चना द्विवेदी एवं प्रेरिता तथा टीम 3 से यशस्वी व प्रतुल रहे। पोस्टर वीनर्स में टीम 1 के रिया एवं प्रांसी, टीम 2 से शालिनी व विपासा तथा टीम 3 से सोनाली व अंशिका रही। महाविद्यालय के उप प्राचार्य, डा० आशीष यादव ने वीनर्स की घोषण किये और प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में दिया गया।
इस अवसर पर प्रो० उमेश सरोज, डा० साधना अजय, डा० विनोद वर्मा डा० हमजा अंसारी, डा० अचल, डा० ममता, डा० रविशंकर, डा० वृजेश, डा० अर्चना, डा० श्वेता, एवं अन्य चिकित्सक व छात्र/छात्रायें उपस्थित रहें।
फॉलो करें