जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के उर्दू बाजार स्थित एक बंद पड़े घर को चोरों ने निशाना बनाया। आलमारी तोड़कर आभूषण, नकदी व अन्य कीमती सामान समेट ले गए। गृहस्वामिनी ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस छानबीन कर रही है।
मोहल्ला निवासी मोहम्मद हारुन रोजी-रोटी के सिलसिले में कुवैत रहते हैं। उनकी पत्नी रूबीना गत 11 मई को घर में ताला लगाकर मायके खेतासराय चली गईं। शनिवार की दोपहर लौटीं और मुख्य दरवाजा खोलकर अंदर गईं तो भीतर कमरों के ताले टूटे व आलमारी खुली मिली। रूबीना के अनुसार चोर सोने का कुंडल, अंगूठी, पांच नाक की कील, लैपटाप, चार मोबाइल फोन, 50 हजार रुपये नकद, कीमती घड़ी व बैंक का चेकबुक उठा ले गए। चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व चोरों ने सभी कमरों में लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले थे। तार काट दिए थे। जाते-जाते डीबीआर भी उठा ले गए। अनुमान लगाया जा रहा है कि अनुपस्थिति के दौरान किसी दिन छत पर चढ़कर घर में उतरे चोर अपना काम कर चलते बने। रूबीना ने कोतवाली में तहरीर दी है।
फॉलो करें