जौनपुर। पशु तस्करों ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर पिकअप चढ़ा दिया। जिसमें एक सिपाही की मौत हो गई। 17 मई की रात 11:30 बजे पुलिस पशु तस्करो की तलाश में थी। तभी गो तस्करों की पिकअप आती हुई दिखाई दी पुलिस ने उसका पीछा किया। अपने आप को घिरता हुआ देख पशु तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। फायरिंग में बदमाश सलमान के सीने में गोली लगी जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पशु तस्कर गोलू और नरेंद्र यादव के पैर में गोली लगी है। पुलिस के अनुसार पशु तस्करों की पिकअप को रोकने का प्रयास कांस्टेबल दुर्गेश सिंह ने किया जिससे कांस्टेबल की हालत गंभीर हो गई। पुलिस के जवानों ने उसे आनन फानन में अस्पताल भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने जब बदमाशों का पीछा किया तो वह चंदवक की तरफ भाग रहे थे। नरेंद्र यादव निवासी रमना थाना चौबेपुर वाराणसी, गोलू यादव निवासी तड़िया थाना अलीपुर जिला चंदौली के पैर में गोली लगी। सलमान निवासी मुथरापुर कोटवा थाना जलालपुर के सीने में गोली लगी, उसे अस्पताल भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
फॉलो करें