जौनपुर। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने रविवार को सीएच सी में"ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट"का लोकार्पण करके शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट के निर्माण से क्षेत्रीय लोगों कोअब भटकना नहीं पड़ेगा। हेल्थ यूनिट में आधुनिक मशीनों से सी.बी.सी, लीवर, किडनी, कोलस्ट्राल, एच.आई.वी, हेपेटाइटिस, मलेरिया, टायफायड, डेंगू, शुगर, पेशाब व टीबी,इलेक्ट्रोलाइट,ब्लड ग्रुप, सिफलिस जैसी जांच की सुविधा निःशुल्क प्राप्त हो सकेगी।
इस अवसर पर चिकित्साधीक्षक डॉ संजय दुबे, नारायण तिवारी, गंगा प्रसाद , राम सहाय पाण्डेय, बद्रीनारायण शास्त्री, ओंकार नाथ मिश्र,मिथिलेश सिंह विनोद शर्मा शनि शुक्ला, विनोद सिंह, वैभव सिंह,शिव पूजन पाण्डेय, दिलीप जायसवाल, धनंजय सेठ, महेंद्र शुक्ला, डॉ गौरव सिंह, हरीलाल मोदनवाल, राजेश दुबे सभासद हरिनाथ मौर्य, बबलू पाण्डेय,राजेश साहू, बंटी शुक्ल आदि मौजूद रहे।
फॉलो करें