Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : भोजपुरी फ़िल्म आँचल की छांव की हुई महराजगंज में शूटिंग

जौनपुर। भोजपुरी टेलीविजन इंड्रस्ट्री में सुर्खियों में रहने वाले जाने माने अभिनेता संजय पांडे व भोजपुरी ऐक्टर व सिंगर सत्यम सिंह अपने निज निवास भोगीपुर कठार में फिल्म आँचल की छांव चुनरी शूटिंग पर फिल्म के विषय में जानकारी दी।इस फिल्म का शुभारंभ जिले के महराजगंज क्षेत्र के भोगीपुर कठार व बनकट के बृजेश सिंह के आवास में हो रहा है। इस फिल्म के निर्देशक रवि सिंहा है,जो अपने निर्देशन में कई फिल्में बना चुके हैं।इस फिल्म की शूटिंगप्रॉपर्टी वर्ल्ड प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है।भोजपुरी अभिनेता संजय पांडे,ऐक्टर सत्यम सिंह दिनेश लाल यादव निरहुआ, पवन सिंह, खेसारी लाल यादव के साथ तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं।इस फ़िल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।ऐक्टर सत्यम सिंह ने कहा कि फिल्म का नाम है आँचल की छांव  जिनकी शूटिंग चल रही है। यह एक पारिवारिक फिल्म है, एक अच्छे संदेश के साथ किया जा रहा है जिसमे एक माँ बेटे की कहानी है साथ ही रोमांश कॉमेडी व मारधाड़ भी है। फ़िल्म में दो हीरोइन गरिमा दीक्षित व मनी भट्टाचार्या,लेखक श्री कांत अनुपम हैं।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)