Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : इंडस इंड बैंक के शाखा प्रबंधक व क्रेडिट मैनेजर गबन के आरोप में गिरफ्तार

👉लाखों रुपए गबन करने का आरोप लगाते हुए यूनिट मैनेजर ने दर्ज कराया मुकदमा

मछली शहर(जौनपुर)।  स्थानीय कोतवाली क्षेत्र नगर के मीरपुर तिराहे पर संचालित इंडस इंड बैंक में कार्यरत बैंक के शाखा प्रबंधक व क्रेडिट मैनेजर को पुलिस ने रविवार को 17 लाख 32हजार गबन करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

बैंक के यूनिट मैनेजर श्याम बिहारी ने पुलिस को दी गई लिखित तहरीर में बताया है कि उनके द्वारा 15 मई को उक्त बैंक की शाखा का निरीक्षण किया गया तो बैंक में कार्यरत क्रेडिट मैनेजर जयप्रकाश यादव और शाखा प्रबन्धक राहुल कुमार सिंह ने दोपहर तक बैंक लाकर में रखे कैश को खोलने में आनाकानी करते रहे।डेढ़ बजे सख्ती बरतने पर लाकर खोला तो उसमें 73881 रुपया ही मिला जबकि 14 मई को 15 लाख 97 हजार 246 रुपए कैश वसूली करने की पोस्टिंग की गई थी। 2 लाख 08 हजार 707 रुपए महिलाओं से लोन की किश्त वसूलने की बात सामने आई।बैंक की शाखा में उक्त धनराशि उपलब्ध नहीं होने और कैश का हिसाब सही न  मिलने के बाद यूनिट मैनेजर श्याम बिहारी ने मछलीशहर कोतवाली में उक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिसमे कार्यवाही करते हुए पुलिस ने गबन करने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)