Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : डॉ प्रदीप सिंह आठवीं बार निर्विरोध चुने गए ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष

👉विजय भान यादव जिला मंत्री एवं रणजीत सिंह प्रांतीय प्रतिनिधि निर्वाचित

Jaunpur : उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत अधिकारी संघ जौनपुर का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं जनपद कार्यकारिणी का गठन विकास भवन सभागार जौनपुर में संपन्न हुआ। डॉ प्रदीप सिंह लगातार आठवीं बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष एवं विजय भान यादव निर्विरोध जिला मंत्री पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। अधिवेशन के पर्यवेक्षक संरक्षक राम अवतार यादव एवं ओंकारनाथ मिश्र संयुक्त रूप से रहे। आज अधिवेशन में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वप्रथम कर्मचारियों के मसीहा स्व. बी एन सिंह की 26वीं पुण्यतिथि पर उन्हें पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया तथा कर्मचारियों के लिए किए गए उनके ऐतिहासिक कार्यों को याद किया। अधिवेशन के प्रथम सत्र में जिला मंत्री विजयभान यादव द्वारा विगत दो वर्षों में हुई जनपद कार्यकारिणी की उपलब्धियों तथा आय व्यय का लेखा-जोखा सदन में प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित सदस्यों द्वारा हर्ष ध्वनिमत के साथ पारित कर दिया। विभिन्न विकास खंडों से आए सचिवों द्वारा वर्तमान में सीएम डैशबोर्ड पर रैंकिंग हेतु केंद्रीय एवं राज्य वित्त मे फर्जी  भुगतान हेतु दबाव बनाने, मनरेगा की घोर विसंगतियां, विशेष ऑडिट आपत्ति, मध्य सत्र में स्थानांतरण, निलंबन, सेवा का स्थायीकरण,सचिवों के लिए आकस्मिक निधि की स्थापना,एसीपी/ वेतन वृद्धि/ सर्विस बुक का अपडेशन एवं समय से वेतन की प्राप्ति, नवागंतुक ग्राम पंचायत अधिकारियों के लिए समस्त योजनाओं हेतु विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता, ई ग्राम स्वराज में ऑनलाइन भुगतान में आ रही समस्याओं पर व्यापक विचार विमर्श किया गया तथा उनके निराकरण की मांग जनपद के सक्षम अधिकारियों से की गयी। द्वितीय सत्र में जनपद कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया जिसमें रणजीत सिंह प्रांतीय प्रतिनिधि, नागेंद्र कुमार यादव एवं डॉ अजीत प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संतोष दूबे, संजय यादव, विश्राम बिन्द, राजकुमार पांडेय, मनोज कुमार यादव, अजय मिश्रा, जयप्रकाश मौर्य उपाध्यक्ष, राम आसरे मौर्य कोषाध्यक्ष, विनय कुमार यादव ,अजीत कुमार,अनूप सिंह संगठन मंत्री, निशा यादव, सिम्मी सिंह, मो. आसिफ अंसारी, पुरुषार्थ यादव, शुभम श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री, दिनेश राजभर सम्प्रेक्षक तथा महेश तिवारी एवं मटरू राम मीडिया प्रभारी निर्विरोध निर्वाचित हुये। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ संरक्षक सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत ओंकार नाथ मिश्र ने दिलायी। शपथ ग्रहण के पश्चात पूरे जनपद के विभिन्न विकास खंडों से आये ग्राम पंचायत अधिकारियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल मालाओं से विभूषित करते हुए सांगठनिक जयघोष के नारे लगाते हुए माहौल को खुशनुमा कर दिया। लगातार आठवीं बार ग्राम पंचायत अधिकारी संघ के निर्विरोध निर्वाचित जिला अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह जो वर्तमान में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जौनपुर के भी अध्यक्ष हैं ने जनपद के समस्त सचिवों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान संघर्ष वर्ष में पुरानी पेंशन बहाली, निजीकरण को खत्म करने सहित विभिन्न विभागीय समस्याओं के निस्तारण हेतु समर्पित भाव से हम लोग जनपद से लेकर प्रदेश तक लक्ष्य प्राप्त होने तक संघर्ष करते रहेंगे। अधिवेशन में शैलेंद्र विक्रम सिंह,राजीव कुमार रोशन, उमाकांत पांडेय, डॉ फूलचंद कनौजिया, रामकृष्ण पाल, डॉ रामकृष्ण यादव, नागेंद्र सिंह,उमेश सोनकर,विनय यादव, अमित गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव,सत्यम यादव, सुशील कुमार उपाध्याय, सुशील कुमार,आसिफ अंसारी,दीपक सिंह,अमित सोनकर, अखिलेश कुमार,स्वतंत्र कुमार, स्नेहा, अमित यादव,महेंद्र प्रताप, किशन कुमार, नवनीत सिंह,उमेश यादव, शशिकांत तिवारी, विनीत सिंह, सरताज सिंह, तेज बहादुर राना,रामलाल पाल,अजय मौर्या, अजय राजभर आदि सैकड़ों पदाधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री विजयभान यादव द्वारा किया गया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)