Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : मुठभेड़ में एक गोतस्कर को लगी गोली, दूसरा फरार

👉घायल आरोपी के पास से एक तमंचा खोखा व जिंदा कारतूस बरामद

जौनपुर। बक्शा तेजीबाजार पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में रविवार देररात्री हुई पुलिस मुठभेड़ में एक गोतस्कर के पैर में गोली लगते ही घायल हो गिर पड़ा जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। घायल आरोपी के पास से एक तमंचा खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। मुठभेड़ बक्शा थाना क्षेत्र के चुरावनपुर गांव में नहर के समीप बाइक से भागने के दौरान हुई। 

पुलिस फायरिंग में घायल आरोपी

थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सीओ सदर परमानंद कुशवाहा की अगुवाई में रात्रि में हाइवे पर पुलिस टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग चल रही थी इसी दौरान इंस्पेक्टर दिव्य प्रकाश सिंह भी मयहमराहियों के साथ पहुँच गए। जरिये मुखबिर खास से सूचना मिली की बाइक सवार दो गो तस्कर चुरावनपुर रोड से जाने वाले है। सूचना पर पुलिस टीम चुरावनपुर नहर के पास खड़ा हो सामने से आ रही बाइक को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार पुलिस टीम को देख दाहिने बाइक मोड़ भागने का प्रयास करने लगे। परन्तु बाइक फिसलने से दोनों सड़क पर गिरकर खेत की तरफ भागने लगें। अपने को घिरा देख एक गो तस्कर पुलिस टीम लो लक्ष्य कर फायर झोंक दिया। एसओ विक्रम लक्ष्मण सिंह एवं दिव्य प्रकाश सिंह द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में फायर करने वाले बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश के पास से एक तमंचा खोखा व जिंदा कारतूस बरामद व हीरोहोण्डा बाइक बरामद हुई। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम 21 वर्षीय राजू यादव पुत्र नन्हेंलाल निवासी मथुरापुर कोहवा थाना जलालपुर बताया तथा फरार आरोपी का नाम काजू यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी तालाबेला थाना चौबेपुर वाराणसी बताया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल राजू के खिलाफ चन्दवक व जलालपुर थाने में पहले से कुल तीन मुकदमे दर्ज है। घायल को रात्रि में ही सीएचसी अस्पताल नौपेड़वा ले जाया गया।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)