महराजगंज (जौनपुर)। स्थानीय विकासखंड महराजगंज के अंतर्गत ग्रामसभा डड़वा की निषाद बस्ती में आज भी अंधेरा छाया हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार सात वर्ष पूर्व विद्युत विभाग द्वारा बिजली के खंभे तो गाड़ दिए गए, लेकिन अब तक तार और ट्रांसफार्मर नहीं लगाए गए। नतीजतन, करीब 200 परिवार आज भी बिजली से वंचित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायतों और बदलापुर विधायक से गुहार लगाने के बावजूद केवल आश्वासन ही मिला। थक-हार कर ग्रामीणों ने हाल ही में संपूर्ण समाधान दिवस में सामूहिक प्रार्थना पत्र सौंपा है। ग्रामीण राजाराम निषाद, राजेश निषाद, रामकरन, राधिका देवी, संजू देवी समेत अन्य लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से जल्द से जल्द बिजली की सुविधा बहाल करने की मांग की है। उनका कहना है कि अंधेरे के कारण बच्चों की पढ़ाई, खेती-बाड़ी और घरेलू कामकाज बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। यह मामला सरकार के ग्रामीण विकास के दावों को चुनौती देता है, और अब देखना यह है कि प्रशासन इस दिशा में कितनी तत्परता दिखाता है।
फॉलो करें