![]() |
खाली पड़े रूम में चल रहे पंखे का दृश्य |
जौनपुर। जिला महिला अस्पताल में विद्युत का दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकारी धन की भारी हानि हो रही है। यूपी सरकार मरीजों के अच्छे उपचार के लिए हजारों करोड़ का बजट देती है ताकि अंतिम पायदान पर खड़ा मरीज भी चिकित्सा से वंचित न रह सके मगर जिम्मेदार सरकार की मंशा पर ही पलीता लगाते दिख रहे है। बुधवार को लगभग 10.30 बजे के बाद से ही जिला महिला अस्पताल के प्रथम तल के कमरा नंबर 3 (स्त्री रोग विशेषज्ञ) का कमरा खाली था इसके बावजूद कमरे का पंखा चल रहा है हालांकि अस्पताल परिसर में दीवारों पर साफ साफ लिखा है कि पंखा या अन्य विद्युत उपकरणों का उपयोग तभी करे जब काम हो अन्यथा स्विच बंद करें। अब इसका जिम्मेदार कौन है? जब कमरा नंबर 3 में कोई चिकित्सक नहीं है तो उसका अंदर का विद्युत उपकरण क्यों चालू रखा गया। इस तरह की लापरवाही से सरकार को ही चूना लगाया जा रहा है।
फॉलो करें