![]() |
मृतक कांस्टेबल (फाइल फोटो) |
जौनपुर। शाहगंज कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल की चंदौली में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरु कर दी गई है।
मूल रूप से चंदौली निवासी सतेंद्र कुमार गौड़ वर्ष 2005 बैच के कांस्टेबल पद पर भर्ती हुए थे। वर्तमान में उनकी तैनाती स्थानीय कोतवाली में थी। इससे पूर्व वे भदोही और पुलिस लाइन में भी सेवाएं दे चुके थे। हाल ही में 8 मई को उनकी तैनाती स्थानीय कोतवाली में हुई थी। बताया जा रहा है कि तीन दिन पूर्व उन्हें एक फोन आया था। जिसके बाद वे बिना किसी सूचना या अवकाश के चंदौली चले गए थे। बीती रात उनकी संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
इस बाबत क्षेत्राधिकारी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि हेड कांस्टेबल की मौत की सूचना मिली है। सतेन्द्र गौड़ पिता की तबीयत खराब होने की सूचना पर तीन दिन पहले घर गया था। रात्रि में उसके पेट में दर्द उठा। इलाज हेतु वाराणसी लाया गया। जहां चिकित्सालय में मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच कर रही है।
फॉलो करें