Type Here to Get Search Results !

Jaunpur News : कुख्यात अपराधी को पकड़ने के लिए कौशांबी पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी

👉ट्रेलर ड्राइवर की हत्या और लूट का एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे  

सरायख्वाजा( जौनपुर)। कौशांबी जिले के कोखराज इलाके में ट्रेलर चालक की हत्या कर चार करोड़ रुपये कीमती तांबे का तार लूटकांड का एक और आरोपी 50 हजार रुपये का इनामिया बदमाश रंजीत पुलिस के हत्थे चढ़ गया। वह 17 मई को पुलिस मुठभेड़ में ढेर घटना के मुख्य आरोपी का साथी था। लिखापढ़ी कर पकड़े गए बदमाश को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। फरार चल रहे तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस पूर्वांचल के जौनपुर समेट त अन्य जिलों में दबिश दे रही है।

कोखराज के ककोढ़ा गांव स्थित बसेरा ढाबा के समीप में हाईवे किनारे झाड़ियों में 16 मई की रात राजस्थान के अजमेर के जगपुरा निवासी साबरमल मीणा (40) का शव मिला था। उसके सीने व पेट में गोली मारी गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि साबरमल मीणा गुजरात से ट्रेलर में चार करोड़ का तांबे के तार लादकर गुजरात के लिए निकला था।


कार सवार बदमाशों ने घटना को दिया था अंजाम

पुलिस के मुताबिक कार सवार बदमाशों ने कोखराज के बरीपुर गांव के समीप चालक को बंधक बनाकर ट्रेलर लूट लिया था। इसके बाद चालक की हत्या कर ट्रेलर को कानपुर के कबाड़ी के यहां ले जाने की तैयारी कर रहे थे। जांच के दौरान पुलिस की लूटकांड के मुख्य आरोपी अपराधी संतोष राज भर उर्फ राजू निवासी पोरई कला, खेतासराय, जौनपुर से मुठभेड़ हो गई थी। जवाबी फायरिंग में संतोष राजभर मारा गया था ।

50 हजार ईनामी बदमाश कार्तिक के ठिकानों पर पुलिस दे रही है दबिश

मामले में संतोष के साथी रंजीत निवासी राजागंज कुंभा थाना बरदहा जिला आजमगढ़ व कार्तिक निवासी पोरईखुर्द, जौनपुर फरार चल रहे थे। फरार बदमाशों पर पुलिस अफसरों ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। फरार बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस को मंगलवार सुबह सफलता मिल गई। पुलिस ने गंगा नदी किनारे संदीपनघाट के समीप से फरार आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए बदमाश से पूछताछ के बाद पुलिस ने चालान कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। अब कार्तिक की तलाश में कौशाम्बी पुलिस खेतासराय, खुटहन समेत आसपास के जनपदों में दबिश दे रही है। इंस्पेक्टर कोखराज चंद्र भूषण मौर्या ने बताया कि रंजीत को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार कार्तिक को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)