Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS सत्ता पाने के लिए छटपटा रहे हैं अखिलेश यादव : ओम प्रकाश राजभर

जौनपुर, यूपी। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने सोमवार को समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि अखिलेश सत्ता पाने को बेताब हैं, लेकिन हमने—संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल और जयंत चौधरी के साथ मिलकर—उनके लिए "नो एंट्री" का बोर्ड टांग दिया है।

राजभर  जिले के तीन अलग-अलग स्थानों पर आयोजित सुभासपा कार्यकर्ता बैठकों में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा, “हमें जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ बनानी होगी, ताकि आने वाले चुनावों में सुभासपा की भूमिका निर्णायक होगा। राजभर ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सपा के शासन में प्रदेश में करीब 800 दंगे हुए थे, जबकि बीजेपी के आठ वर्षों के कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ। यह फर्क आम लोगों को समझना होगा।” उन्होंने इटावा और प्रयागराज की ताजा घटनाओं पर चिंता जताते हुए कहा कि कानून को हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं है, और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

वाराणसी में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को 'मित्र' कहे जाने पर जब पत्रकारों ने सवाल किया, तो राजभर ने केवल इतना कहा, “बीजेपी में सब ठीक है।” इसके आगे टिप्पणी करने से उन्होंने इनकार कर दिया। उन्होंने यह संकेत भी दिया कि वह फिलहाल सियासी समीकरणों से दूरी बनाकर संगठन को मजबूत करने में जुटे हैं।

वही अखिलेश के एक बयान पर ओमप्रकाश राजभर नाम पर रात भर मामले पर कहा कि अखिलेश यादव रात भर जागते रहते हैं और सत्ता पाने के लिए छटपटा रहे हैं।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)