Type Here to Get Search Results !

JAUNPUR NEWS : पति से कहासुनी के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर दी जान

मृतक महिला (फाइल फोटो)

JAUNPUR : सुइथाकला क्षेत्र के करीमपुर गांव में सोमवार सुबह मोबाइल पर पति से कहासुनी के बाद उसकी पत्नी द्वारा फांसी लगाकर अपनी जान दे देने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दी।

बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासिनी गीतांजलि उपाध्याय (35) व पति विपिन उपाध्याय के बीच सोमवार सुबह मोबाइल पर  बातचीत हो रही थी,उसी दौरान किसी बात पर  आक्रोशित  गीतांजलि घर में कमरे को अन्दर से बन्द कर साड़ी के फन्दे के सहारे फांसी लगा ली,पति द्वा रा दोबारा फोन लगाने पर जब काल रिसीव नहीं हुई तो उसने परिवार वालों के पास काल कर पत्नी के फोन रिसीव न होने की जानकारी दी। परिवार वालों द्वारा उसके कमरे के पास पहुंचकर  आवाज लगाया गया तो भीतर से कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर सशंकित हो गए ‌। दरवाजे को जब खोलने का प्रयास किया गया तो दरवाजा अंदर से बंद था । फिलहाल  परिजन दरवाजा तोड़कर अन्दर घुसे तो गीतांजलि का शरीर हवा मे लटक रहा था ।परिजन आनन-फानन में उसे नीचे उतारकर तत्काल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की पुष्टि होते ही परिवार में कोहराम मच गया। लोगों की मानें तो मृतका का पति संगीत के क्षेत्र में रहकर परिवार का भरण पोषण करता था,वह चार दिन पूर्व घर से एक कार्यक्रम में भाग लेने गया हुआ था।मृतका की दो पुत्रियां सीता 8वर्ष  तथा गीता 6 माह की हैं।घटना की सूचना पति और मायके वालों को दी गई है।विवाहिता के मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम द्वारा घटना की छानबीन की गई।उपनिरीक्षक प्रेम शंकर सिंह ने बताया कि विवाहिता की फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की सूचना मिली है लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेजकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Tags

Top Post Ad

विज्ञापन Image
विज्ञापन Image

Below Post Ad

विज्ञापन Image

विज्ञापन Image

जेड हुसैन (बाबू)

जेड हुसैन (बाबू)



मैनेजिंग डायरेक्टर

इंडियन आई विटनेस (+91 9670135830)