जौनपुर, यूपी । सिकरारा थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली हाइवे पर प्रतापगंज बाजार के पास बुधवार को दोपहर पौने 12 बजे में दिल्ली से वाराणसी जा रही स्टार बस सर्विस की एक टूरिस्ट बस में शॉर्ट शर्किट से लगी आग से बस आग का गोला बन गई। बस में सवार 15 यात्रियों ने किसी तरह कूद कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंचे दो दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस बीच हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। लगभग डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा। मौके पर सिकरारा पुलिस मौजूद रही।
जानकारी के मुताबिक बस चालक दिल्ली निवासी कमल के अनुसार जब वह गुलजारगंज पहुंचा तो उन्हें कुछ जलने की गंध महसूस हुई। उस समय बस बीच बाजार में थी इसलिए तुरंत बस रोकना घातक हो सकता था। ऐसे में वे बाजार से बाहर आकर बस रोक कर बोनट उठाए तो नीचे आग लगी देख उनके होश उड़ गए।
चालक ने यात्रियों को धैर्य से बस से नीचे उतरने को कहा। आग की सूचना पर बस में अफरातफरी मच गई। किसी तरह लोग अपना छोटा सामान पिट्ठू बैग आदि लेकर बस से कूद पड़े, लेकिन वजन सामन बस की डिक्की व अंदर रह गया, जो आग से जल गया। दोनों तरफ 150 मीटर दूर तक लोग खड़े रहे।
बस से 10 मीटर दूर संजय कुमार अग्रहरि की गुमटी में दुकान थी, जो आग की लपटों की चपेट में आ गई और उसमें रखा हेलमेट, बाइक सीट कवर आदि जल गया। दुकानदार के अनुसार 60 हजार का नुकसान हुआ है।
उधर, बस में सफर कर रहे जिले चम्बलतार निवासी शिवकुमार ने बताया कि जौनपुर में उतरने वाले थे, इसलिए बैग आदि पास ही रख लिए थे। जिससे वह सकुशल बस से नीचे उतर गए। इस बीच राज मार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।
थानाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह ने बताया कि सूचना पर मय फोर्स मौके पर पहुंचकर लोगों को दूर रहने के लिए सावधान किया। आग से बस के टायर फट रहे थे, जिसका मलबा दूर तक जा रहा था। अग्निशमन केंद्र की दो गाड़ियां लगभग आधे घंटे बाद मौके पर पहुंच कर 45 मिनट में आग पर काबू पा लिया। सभी यात्री अन्य वाहनों से गंतव्य को चले गए।