👉विधायक ने मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव लोक निर्माण को पत्र भेजकर जांच कराने की उठाई मांग
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर )। वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनुरक्षण मद विशेष मरम्मत योजना के तहत मुंगराबादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के 2.3 किमी लम्बे शिवरिहा सम्पर्क मार्ग हेतु स्वीकृत किए गए 26 लाख 58 हजार के सापेक्ष बगैर मरम्मत कराये ही विभागीय जिम्मेदार अधिकारियों एवं ठेकेदार द्वारा 26 लाख 43 हजार रुपए से कागजी मरम्मत दिखा कर आपसी बंदरबांट करने के साथ ही प्रदेश सरकार के जीरो टॉलरेंस को चुनौती देते हुए महा भ्रष्टाचार की कालिख से काला कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को भेजे गए पत्र में मुंगराबादशाहपुर विधायक पंकज पटेल ने कहा है कि लोगों की शिकायत पर जब उक्त सड़क का निरीक्षण किया गया तो सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों में व्यापक पैमाने पर फैले भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रहे थे। विधायक पंकज पटेल ने कहा है कि जब बेब साइड पर उक्त सड़क को देखा गया तो पता चला कि शिवरिहा सम्पर्क मार्ग की मरम्मत में 26 लाख 43 हजार रुपए खर्च दिखा कर सम्बन्धित ठेकेदार को भुगतना कर दिया गया है। जबकि सड़क पर मरम्मत के नाम पर कोई एक अधेले का कार्य नहीं कराया गया है। विधायक पंकज पटेल ने मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग को भेजे गए पत्र में बिना मरम्मत कराये ही 26 लाख 43 हजार रुपए के किये जाने वाले चौटाला की जांच कराने एवं दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों एवं सम्बन्धित ठेकेदार के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस अवसर पर उनके साथ विनोद यादव, रामअकबाल यादव, योगेश कुमार, सौरभ कुमार, सुभाष यादव, आदि मौजूद रहे।