![]() |
मृतकों की फाइल फोटो |
शाहगंज / जौनपुर । कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत सुल्तानपुर मार्ग स्थित बड़ागांव पुलिस चौकी के समीप सड़क दुघर्टना में दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक घायल की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
क्षेत्र के बड़ागांव पुलिस चौकी के समीप बुधवार की सुबह लगभग 12 बजे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें सरपतहा थाना क्षेत्र के अररिया बाजार निवासी 22 वर्षीय मोनू अग्रहरि पुत्र जयप्रकाश अग्रहरि व 12 वर्षीय आदित्य गुप्ता पुत्र स्व भारत गुप्ता और सुल्तानपुर जनपद के करौंदी कला थाना क्षेत्र के बागर गांव निवासी 23 वर्षीय अरविंद पुत्र रामजी निषाद व 16 वर्षीय धीरज निषाद घायल हो गए। मौके पर मौजूद चौकी इंचार्ज मुन्ना लाल शर्मा ने एम्बुलेंस की मदद से चारों घायलों को इलाज हेतु राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने अरविंद और मोनू को मृत घोषित कर दिया। वहीं आदित्य की प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। वहीं मृतक अरविंद घर से बाइक पर सवार हो शाहगंज रेलवे स्टेशन पर मुम्बई जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आ रहा था। और अरसिया बाजार निवासी मोनू शाहगंज से अपने दुकान के लिए सामान खरीद कर घर जा रहा था। लेकिन दोनों बाइकों की तेज रफ्तार के चलते आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों चालकों की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।